
दिव्या देशमुख विश्व जूनियर का खिताब जीतने के बेहद करीब
12/06/2024 -भारत की नंबर चार महिला शतरंज खिलाड़ियों में अपनी जगह बना चुकी 19 वर्षीय दिव्या देशमुख अपने खेल जीवन में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब पहुँच चुकी है , विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में 10 राउंड के बाद दिव्या 9 अंक बनाकर एकल बढ़त पर चल रही है और अगर दिव्या यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करती है तो वह 15 साल के विश्व जूनियर के खिताब के सूखे को खत्म करते हुए भारत की कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और सौम्या स्वामीनाथन के बाद ऐसा करने वाली चौंथी भारतीय खिलाड़ी होंगी । दिव्या के ठीक पीछे अर्मेनिया की मरियम एम 8.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रही है पर बड़ी बात यह है की दिव्या और मरियम सातवे राउंड में मुक़ाबला खेल चुकी है ऐसे में अंतिम राउंड में अगर दिव्या ड्रॉ भी खेलती है तो बेहतर टाईब्रेक के आधार पर वह खिताब जीत जाएंगी । पढे यह लेख तस्वीरे आदित्य सुर रॉय चेसबेस इंडिया