
दुबई पुलिस ग्लोबल मास्टर्स – भारत के अरविंद और विसाख की चौंथी जीत
08/05/2024 -यूएई में हो रहे अब तक की सबसे बड़ी पुरुस्कार राशि वाले टूर्नामेंट "दुबई पोलिस ग्लोबल चैस चैलेंज " के मास्टर्स वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों नें पहले चार राउंड में अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है । चौंथे राउंड के बाद भारत के अरविंद चितांबरम और विसाख एनआर लगातार चार जीत के साथ एकल बढ़त पर पहुँच गए है और पांचवें राउंड में आपस में मुक़ाबला खेलने वाले है । वहीं चौंथे राउंड में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए भारत के प्रणव आनंद ने दूसरे वरीय और खिताब के प्रमुख दावेदार ईरान के अमीन तबातबाई को पराजित कर सभी को चौंका दिया । अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में आर्टेमिव व्लादिस्लाव ,एसएल नारायनन , मारतीरोसयान हैक, जावोखिर सिंदारोव जीत दर्ज करने में सफल रहे जबकि टॉप सीड यू यांगयी को भारत के अल मुथाइया नें ड्रॉ पर रोक लिया । पढे यह लेख और हमारे सहयोगी आदित्य सुर रॉय की तस्वीरों का आनंद उठाए ।