
दुखद खबर : शतरंज खेलते हुए शतरंज खेलते समय ग्रांड मास्टर ज़ियाउर रहमान का निधन
05/07/2024 -विश्व शतरंज और खासतौर पर एशियन शतरंज के लिए एक दुखद खबर अब से थोड़ी देर पहले सामने आई है , बांग्लादेश के शीर्ष ग्रांड मास्टरो में से एक ग्रांड मास्टर जियाउर रहमान का 50 वर्ष की उम्र में अब से कुछ देर पहले आसामयिक निधन हो गया है , दरअसल बांग्लादेश राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 12वें राउंड का मुक़ाबला खलते हुए वह हृदयघात आने के कारण अपनी कुर्सी से नीचे गिर गए , आनन - फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया गया पर डॉक्टर नें उन्हे मृत घोषित कर दिया , रहमान लंबे समय तक एशियन और बांग्लादेश शतरंज के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे और उन्होने कई भारतीय शतरंज खिलाड़ियों को प्रशिक्षित भी किया , वह अक्सर भारत टूर्नामेंट खेलने अपने परिवार के साथ आते थे , उन्होने बांग्लादेश के लिए रिकॉर्ड 15 शतरंज ओलंपियाड खेले , दुनिया भर की शतरंज हस्तियों नें उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है , चेसबेस इंडिया भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है । पढ़े यह लेख