
तबलिसी फीडे महिला ग्रां प्री : वैशाली पर होंगी नजरे
14/08/2024 -भारतीय नंबर दो महिला खिलाड़ी और दुनिया की नंबर 11 शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली कल 15 अगस्त से शुरू हो रही फीडे महिला ग्रां प्री 2024-2025 सीरीज के पहले पड़ाव में दुनिया की 9 अन्य शीर्ष खिलाड़ियों के साथ प्रतिभागिता करती नजर आएंगी । विश्व शतरंज संघ 14 से 25 अगस्त तक फीडे महिला ग्रां प्री सीज़न के पहले चरण की मेजबानी कर रहा है,2024-25 महिला ग्रां प्री सीरीज़ में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनमें प्रतिभागियों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 करना, टूर्नामेंट की संख्या चार से बढ़ाकर छह करना, और इनाम राशि को 120,000 यूरो तक बढ़ाना शामिल है। प्रत्येक खिलाड़ी इन छह में से तीन टूर्नामेंट में भाग लेगी, और हर टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अंक दिए जाएंगे। सीरीज की शीर्ष दो खिलाड़ी 2026 की फीडे महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाएगी । पढे यह लेख