
चैस सुपर लीग D3 - हरिका नें हाऊ ईफ़ान और विदित नें डिंग लीरेन को दी मात ,रुथलेस रूक्स निकले सबसे आगे
14/10/2021 -चैस सुपर लीग को भारत मे शुरू करने के कई उद्देश्य में हमेशा से मुख्य उद्देश्य रहा की भारत के खिलाड़ियों को दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों से सीधे टक्कर लेने का मौका मिले और इसका फ़ायदा भी अब होता हुआ दिख रहा है । लीग के तीसरे दिन एक बार फिर टीमों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला और इसी दौरान भारतीय शतरंज के लिए दो बेहतरीन जीत आई , रूथलेस रूक्स के लिए खेलते हुए हरिका नें विश्व नंबर 1 खिलाड़ी हाऊ ईफ़ान को पराजित कर टीम को पहले स्थान पर पहुंचा दिया तो ब्रूटल बिशप्स के लिए खेलते हुए विदित गुजराती नें विश्व नंबर 3 डिंग लीरेन को पराजित करते हुए टीम को अपराजेय बनाए रखने में मदद की । अब ऐसे में जब राउंड रॉबिन चरण के सिर्फ दो दिन बचे है चौंथे दिन कई टीम अपना स्थान प्ले ऑफ में पक्का करने के इरादे से खेलने उतरेंगी । पढे यह लेख