
फीडे ग्रांड स्विस R6 : शशिकिरण सयुंक्त बढ़त मे शामिल
02/11/2021 -लातविया में चल रही फीडे ग्रांड स्विस शतरंज में भारत के कृष्णन शशिकिरण नें पिछले कुछ वर्षो की सर्वश्रेष्ठ लय हासिल करते हुए लगातार दो जीत के साथ 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । आपको याद दिला दे की शशिकिरण ही दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने थे जब आनंद के बाद उन्होने 2700 का आंकड़ा छुआ था । भारत के लिए सबसे ज्यादा शतरंज ओलंपियाड खेलने वाले इस खिलाड़ी नें पिछले तीन राउंड में रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव को ड्रॉ पर रोका है तो फेडोसीव ब्लादिमीर और अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को पराजित किया है ,छठे राउंड में निहाल सरीन भी चेक गणराज्य के डेविड नवारा को मात देने के बेहद करीब पहुँच गए थे पर आधा अंक ही हासिल कर सके और 4 अंको के साथ सयुंक्त । रौनक नें डी गुकेश को हराकर तो हरिकृष्णा नें किसी तरह अपनी बाजी बचाकर 3.5 अंक बना लिए है । पढे यह लेख Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman