
शारजाह मास्टर्स : सुनील नारायनन सयुंक्त बढ़त पर
21/09/2021 -28 देशो के 60 टाइटल खिलाड़ियों के साथ एक वर्ष के विश्राम के बाद शारजाह मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट की वापसी हो गयी है । 42 ग्रांड मास्टरों की मौजूदगी में हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत के 9 खिलाड़ी भाग ले रहे है । फिलहाल अब तक पाँच राउंड खेले जा चुके है और भारत के ग्रांड मास्टर सुनील नारायनन 3 जीत और 2 ड्रॉ के साथ टाईब्रेक के आधार पर सबसे आगे चल रहे है उनके अलावा 5 अन्य खिलाड़ी भी 4 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सूर्या शेखर गांगुली और अर्जुन एरीगासी 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । 9 राउंड के इस टूर्नामेंट अब अंतिम चार राउंड बाकी है । पढे यह लेख