
मेनोर्का ओपन : गुकेश विश्व टॉप 100 में हुए शामिल
21/04/2022 -भारत के 15 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश अपने खेल जीवन मे पहली बार विश्व के शीर्ष 100 खिलाड़ियों में शुमार हो गए है और इसके साथ ही अब उनकी नजरे 2650 रेटिंग के आंकड़े को छूने पर है । आज भी दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले डी गुकेश फिलहाल लाइव रेटिंग में 2648.8 में पहुँच गए है । फिलहाल गुकेश मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज में पहले दो राउंड जीत चुके है ,उनके साथ अर्जुन एरिगासी , निहाल सरीन , अधिबन भास्करन , रौनक साधवानी और आर्यन चोपड़ा भी अपने दोनों राउंड जीतकर अच्छी शुरुआत कर चुके है , 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में 25 देशो के 137 खिलाड़ी भाग ले रहे है । पढे यह लेख