
चल पड़ी है देश यात्रा को शतरंज ओलंपियाड की मशाल
22/06/2022 -44वे शतरंज ओलंपियाड का भारत आना अपने आप में एक इतिहासिक घटना है और जिसकी उम्मीद हर शतरंज प्रेमी को थी उससे कहीं ज्यादा ऊँचाइयाँ इस खेल को हर रोज मिल रही है । पिछले दिनो जब फीडे नें शतरंज ओलंपियाड मशाल की शुरुआत भारत से करने की घोषणा की तो यह मौका भारत के लिए इतना बड़ा बन जाएगा यह किसी नें भी नहीं सोचा था पर भारतीय शतरंज संघ के प्रयासो से शतरंज मशाल का उदघाटन खुद देश के प्रधानमंत्री नें करते हुए जब इसे देश के महानतम शतरंज खिलाड़ी पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को सौपा तो जैसे देश की शतरंज नें एक नयी दौड़ लगा दी । अगले दिन दिल्ली के लाल किले से होते हुए यह मशाल , लद्दाख ,श्रीनगर ,जम्मू ,धर्मशाला और शिमला का सफर तय कर चुकी है । यह मशाल भारत के 75 शहरो का सफर तय करते हुए 27 जुलाई को चेन्नई के महाबलीपुरम पहुंचेगी । पढे यह लेख