
कोलंबिया के रिओस बने बारबेरा ओपन के विजेता
14/07/2022 -44वे बारबेरा इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब कोलम्बिया के ग्रांड मास्टर रिओस कामिलो ने अपने नाम कर लिया । रिओस नें अंतिम राउंड में मेजबान स्पेन के विक्टर अलविओल को मात देते हुए प्रतियोगिता में अपनी पाँचवीं जीत हासिल की ,इसके अलावा अविजित रहते हुए उन्होने चार मुक़ाबले ड्रॉ खेले । टाईब्रेक में ग्रीस के जोर्जियस ग्कौमस दूसरे और कोलंबिया के अलेक्ज़ेंडर जेमे तीसरे स्थान पर रहे । भारत के अतुल दहाले 5.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी बने और कैंडिडैट मास्टर का टाइटल हासिल करने में सफल रहे वहीं विश्वा शाह नें अपना पहला महिला इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया । पढे यह लेख