
सुपरबेट क्लासिक - अरोनियन और वेसली सयुंक्त बढ़त पर
12/05/2022 -वर्ष 2022 के ग्रांड चैस की शुरुआत हो चुकी है और इसका पहला पड़ाव है रोमानिया के बुकारेस्ट में चल रहा सुपरबेट चैस क्लासिक शतरंज जहां पर दुनिया के दिग्गज 10 ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन आधार पर मुक़ाबला खेल रहे है । विश्व के टॉप 10 में से 6 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे है और अब तक खेले गए छह राउंड के बाद यूएसए के वेसली सो और लेवोन अरोनियन अविजित रहते हुए 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । राउंड रॉबिन आधार पर इस मुक़ाबले में तीन राउंड और खेले जाने बाकी है । इस साल टूर में इसके बाद तीन रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट क्रमशः पोलैंड ,क्रोशिया और यूएसए के सेंट लुईस में होंगे जबकि टूर का समापन सिंकिफील्ड क्लासिकल शतरंज से सितंबर के शुरुआती दो सप्ताह में होगा । पढे यह लेख