
ओलंपियाड R7 : दोनों वर्गो में भारत मजबूत पर आज है असली परीक्षा
06/08/2022 -भारत के लिए 44वे शतरंज ओलंपियाड में सातवाँ दिन भारत के लिए पदक की उम्मीद मजबूत करने वाला रहा और अब अगर अगले कुछ राउंड हमारे पक्ष में रहे तो इतिहास बनना तय है । सबसे बड़ा परिणाम हासिल किया आज भारत की प्रमुख महिला टीम नें जिन्होने अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी और शानदार लय में चल रही अजरबैजान को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपनी सातवीं जीत हासिल की बल्कि एकल बढ़त को मजबूत भी कर दिया अब अगले राउंड में भारत को उक्रेन से टकराना होगा और यह सबसे निर्णायक होगा ,पुरुष वर्ग में प्रमुख टीम नें सी टीम को तो बी टीम नें क्यूबा को मात देते हुए वापसी की और आज यह टीमें क्रमशः शीर्ष पर चल रही अर्मेनिया और टॉप सीड यूएसए से टकराएँगी और आज का यह मुक़ाबला भारतीय टीम की असली परीक्षा होगी । पढे यह लेख