
नॉर्वे शतरंज - आनंद का जलवा कायम ,अब टोपालोव को हराया
02/06/2022 -विश्वनाथन आनंद का खेल इस समय अपने पूरे शबाब पर है और इसका गवाह बन रहा है नॉर्वे शतरंज का क्लासिकल टूर्नामेंट जिसमें लगातार दूसरे दिन भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन का सिक्का चला और उन्होने अपने पूर्व विश्व चैंपियनशिप प्रतिद्वंदी बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव को पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की । आनंद नें इस खेल से समय को प्रबंधन और जीत की कोशिश दोनों के बेहतरीन उदाहरण सबके सामने रखे । लगातार दो जीत का असर उनकी विश्व रैंकिंग पर भी दिखा जहां लंबे समय बाद वह फिर से टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हो गए है । दूसरे दिन के बाकी सभी मुक़ाबले वैसे तो ड्रॉ हुए पर टाईब्रेक में वेसली सो ,अनीश गिरि ,रद्जाबोव और मकसीम जीत दर्ज करने में सफल रहे पढे यह लेख