
दुबई ओपन 2022 : प्रज्ञानंधा ने अरम का छीना चैन ,जीता चौंथा मुक़ाबला
31/08/2022 -भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानंधा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को मात देने के बाद गज़ब की लय में नजर आ रहे है और उन्होने इसी क्रम में दुबई ओपन में कल लगातार चौंथी जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ खुद को बढ़त में बनाए रखा है बल्कि अपनी लाइव रेटिंग को अब 2685 पर पहुंचा दिया है मतलब 2700 से सिर्फ 15 अंक दूर ! प्रज्ञानंधा नें इस राउंड में अर्मेनिया के अरम हकोबयन को बेहतरीन खेलकर पराजित किया । वहीं भारत के नंबर दो खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी नें एक समय मुश्किल लग रहा मुक़ाबला सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर से ड्रॉ खेला । भारत के 106 वरीय खिलाड़ी आयुष शर्मा नें लगातार दो ग्रांड मास्टरों को हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए 3.5 अंक बनाकर सभी को बेहद प्रभावित किया है । पढे यह लेख