
कैंडिडैट R 8 : नाकामुरा की कारुआना पर जीत से बढ़ा रोमांच
27/06/2022 -जो फीडे कैंडिडैट टूर्नामेंट कल तक रूस के यान नेपोमिन्सी और यूएसए के फबियानों कारुआना की बीच की दौड़ नजर आ रहा था प्रतियोगिता के आठवे राउंड में आए दो परिणामों के बाद थोड़ा तो रोचक हो ही चुका है । आठवे राउंड में नेपोमिन्सी ने चीन के डिंग के साथ ड्रॉ खेलते हुए सुरक्षित रास्ता चुना तो प्रतियोगिता में हार के साथ शुरुआत करने वाले यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए हमवतन कारुआना को मात देकर दूसरे स्थान से अपनी दूरी को कम कर लिया है ,वहीं रिचर्ड रापोर्ट नें प्रतियोगिता में पहली जीत दर्ज करते हुए वापसी की उम्मीद जगाई है । पढे यह लेख .... Photos: FIDE / Stev Bonhage