
छत्तीसगढ़ सीएम ट्रॉफी D1: पहले ही दिन हुए कई उलटफेर
20/09/2022 -शतरंज ओलंपियाड के बाद भारत में हो रहे पहले ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ चीफ़ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन ही कई उलटफेर देखने को मिले । प्रतियोगिता में 14 देशो के 128 खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबलों में पहले ही दिन कई दिग्गज उलटफेर का शिकार हुए । टॉप सीड जॉर्जिया के लेवोन पंतुसूलिया आसान जीत हासिल करने में सफल रहे तो दूसरे बोर्ड पर भारत के अनूप देशमुख नें लगभग एक जीती बाजी दूसरे वरीय लूका पाईचादे से ड्रॉ खेली तो रायपुर के लोकल स्टार रवि कुमार नें ग्रांड मास्टर एम आर वेंकटेश को ड्रॉ पर रोका । इसके अलावा राजेश नायक की ओजश सिंह पर , एंजेला फ़्रांकों की रत्नाकरन पर जीत पहले दिन के खास परिणाम रहे । पढे यह लेख