
डिंग को को हराकर निहाल ग्लोबल चैंपियनशिप के क्वाटर फाइनल में
12/10/2022 -भारत के निहाल सरीन नें एक बड़ा कारनामा करते हुए विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन को एकतरफा मुक़ाबले में 2.5-0.5 से पराजित करते हुए ग्लोबल शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम आठ में जगह बना ली है । नॉक आउट आधार पर खेली जा रही इस चैंपियनशिप में निहाल की यह लगातार तीसरी जीत है । इससे पहले निहाल नें अजरबैजान के रौफ मामेदोव और रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक को पराजित किया था । अब क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में उनका सामना यूएसए के लेवान अरोनियन से होगा । चेस डॉट कॉम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में इससे पहले भारत के विश्वनाथन आनंद , विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और रौनक साधवानी जैसे खिलाड़ी बाहर हो चुके है । पढे यह लेख