
दिल्ली ओपन : 7 राउंड के बाद 7 खिलाड़ी सयुंक्त बढ़त पर
26/03/2022 -दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और ऐसे मे जब सिर्फ तीन राउंड बाकी रह गए है यह कहना और मुश्किल हो गया है की खिताब का विजेता कौन होगा । फिलहाल सात राउंड के बाद सात खिलाड़ी 6 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । टॉप सीड और नेशनल चैम्पियन अर्जुन एरिगासी नें लगातार दो ड्रॉ के बाद इस राउंड मे जीत दर्ज की और बढ़त पर वापस लौटे तो वहीं पहले बोर्ड पर ललितबाबू और कार्तिक के ड्रॉ खेलने से टूर्नामेंट और खुल गया । भारत के डी गुकेश और हर्षा भारतकोठी , रूस के पावेल ,उज्बेकिस्तान के ओर्टिक अपने अपने मुक़ाबले जीतकर ख़िताबी दौड़ मे शामिल है । पढे यह लेख