
गुकेश बने चेन्नई ग्रांड मास्टर्स के विजेता , अर्जुन रहे उपविजेता
22/12/2023 -बेहद रोमांचक अंतिम राउंड के बाद आखिरकार "चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज 2023" को उसका विजेता मिल गया , और यह खिताब अपने गृहनगर में डी गुकेश के नाम रहा । गुकेश नें अंतिम राउंड में काले मोहरो से हमवतन पेंटाला हरिकृष्णा को ड्रॉ पर रोकते हुए 4.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया , हालांकि अर्जुन एरिगासी नें शानदार खेल दिखाते हुए अंतिम राउंड में हंगरी के सनन सुज्गिरोव को पराजित करते हुए 4.5 अंक बनाए पर वह टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर रहे जबकि भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ , इस परिणाम का असर फीडे सर्किट पर भी पड़ना ही था और अब गुकेश फीडे कैंडिडैट में फीडे सर्किट के जरिये पहुँचने की दौड़ में सबसे आगे पहुँच गए है जबकि अनीश और अर्जुन के लिए गुकेश को पीछे छोड़ने का एक मात्र जरिया विश्व रैपिड और ब्लिट्ज में ख़िताबी जीत दर्ज करना होगा । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार नें प्रायोजित किया । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद पढे यह लेख