
विश्वनाथन आनंद की वापसी , जीत के साथ फिर से विश्व टॉप 10 में
24/02/2024 -भारतीय शतरंज के भगवान कहे जाने वाले पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अपने प्रशंसको को बीती रात के एक खास तोहफा दिया जब वह एक बार फिर से क्लासिकल शतरंज खेलते हुए नजर आए । आनंद नें जर्मनी की बुंदसलीगा शतरंज लीग में खेलते हुए अजरबैजान के फीडे कैंडिडैट में चयनित निजत अबासोव को पराजित करते हुए अंतरराष्ट्रीय शतरंज में धमाकेदार वापसी की आनंद नें सफ़ेद मोहरो से शानदार जीत दर्ज की और इसका असर लाइव विश्व रैंकिंग में भी नजर आया और आनंद 2751 अंको के साथ दसवें स्थान पर पहुँच गए । दूसरे राउंड में आनंद का सामना एक और कैंडिडैट खिलाड़ी यूएसए के हिकारु नाकामुरा से होगा । पढे यह लेख