
इंदौर ग्रांड मास्टर शतरंज 2024 - रजिस्ट्रेशन आरंभ
26/11/2023 -मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ नगर का खिताब अपने पास रखने वाले इंदौर में एक बार फिर से दुनिया के कई देशो के दिग्गज खिलाड़ियों का आगमन होने वाला है और आप भी उस आयोजन में अपना नाम दर्ज करा सकते है । लगातार दूसरे साल इंदौर इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट होने जा रहा है और गत दिवस इससे सबंधित सभी विवरण जारी कर दिये गए है । 35 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को 9 से 16 जनवरी के दौरान खेला जाएगा , प्रतियोगिता दो वर्गो में खेली जाएगी , मास्टर्स वर्ग ग्रांड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर नार्म के लिए पात्र होगा जिसमें 2000 या उससे अधिक रेटिंग के खिलाड़ी भाग लेंगे जबकि चैलेंजर वर्ग में 2000 से कम रेटिंग के खिलाड़ी भाग ले सकते है । पूरी जानकारी के लिए पढे यह लेख