
टाटा स्टील मास्टर्स 2024 :R1: 4 जीत- हार के साथ हुआ आगाज
14/01/2024 -कहावत है की "आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा " शतरंज का विम्बलडन मतलब टाटा स्टील मास्टर्स 2024 का आरंभ हो गया है और पहले ही दिन सात में से चार राउंड के परिणाम सामने आने से सभी शतरंज प्रेमी कुछ ऐसा ही सोच रहे है । विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन समेत आने वाले फीडे कैंडिडैट के पाँच प्रतिभागियों के इस टूर्नामेंट खेलने से दुनिया भर की निगाहे इस इतिहासिक महत्व वाली स्पर्धा के 86वे संस्करण में लगी हुई है । पहले दिन फीडे के नेपोमनिशी,चीन के वे यी , नीदरलैंड के अनीश गिरि और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा जीत के साथ अपना खाता खोलने में सफल रहे जबकि भारत के तीनों खिलाड़ी विदित गुजराती , आर प्रज्ञानन्दा और डी गुकेश नें ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत की । पढे यह लेख
Photos by Jurriaan Hoefsmit