
खेलो चैस इंडिया फंडरेजर: शतरंज प्रेमियों का साथ, एक महत्वपूर्ण कदम
20/04/2024 -चैसबेस इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू किए गए खेलो चैस इंडिया मुहिम में बीते 16 माह के दौरान 30 से अधिक एक दिवसीय रैपिड , ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट आयोजित किए जा चुके है और हमारा उद्देश्य मध्य प्रदेश शतरंज को गति प्रदान करने के लिए लगातार उच्च स्तरीय शतरंज के आयोजन करना रहा है पर शतरंज में आयोजन करना पहले के मुक़ाबले अब और बड़ी चुनौती बनकर उभरा है , पिछले कुछ समय में क्लासिकल टूर्नामेंट की संख्या तेजी से घटी है और इस कमी को पूरा करने के लिए चैसबेस इंडिया मध्य प्रदेश में इंटरनेशनल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बना रहा है जिन्हे साल में चार बार आयोजित करने की योजना है । खैर इन टूर्नामेंट को हम कुछ तरीके से करना चाहते थे की जिससे कम से कम प्रवेश शुल्क में लोग इसमें प्रतिभागिता कर सके और ऐसे में हमें जरूरत थी कुछ सहयोग की , ऐसे में फीडे कैंडिडैट के दौरान चल रही हिन्दी चेसबेस इंडिया लाइव कोमेंट्री में प्रसिद्ध हास्य कलाकार समय रैना और निकलेश जैन की अपील पर लोगो नें कुल 1,07,760 रुपेय की राशि एकत्रित करते हुए एक नया अध्याय आरंभ कर दिया है । इसी कड़ी में पहला टूर्नामेंट 4-9 जून के दौरान खेला जाएगा । इस योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढे यह लेख