
फ्रीस्टाइल शतरंज :कार्लसन - अब्दुसत्तोरोव, अरोनियन -करूआना खेलेंगे सेमी फाइनल
13/02/2024 -वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल 960 शतरंज गोट चैलेंज में अब ख़िताबी भिड़ंत एक कदम दूर है , कल खेले गए क्वाटर फाइनल के दूसरे मुक़ाबले में पाँच बार के क्लासिकल विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन नें शानदार वापसी की , पहले दिन के बाद 1-0 से पीछे चल रहे कार्लसन नें दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले में अलीरेजा को पराजित करते हुए पहले तो स्कोर 1-1 से बराबर किया और फिर उसके बाद लगातार दो टाईब्रेक मुक़ाबले जीतकर सेमी फाइनल में जगह बना ली , कार्लसन का सामना अब उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव से होगा जिन्होने मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन को मात दो वहीं गुकेश को हराने वाले फबियानों करूआना और विन्सेंट केमर को हराने वाले लेवान अरोनियन सेमी फाइनल में टक्कर लेंगे । पढे यह लेख ...
फोटो - सागर शाह और अमृता मोकल