
अखिल भारतीय शतरंज की नवीन कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित
10/03/2024 -अखिल भारतीय शतरंज संघ के 2024 से 2027 के कार्यकाल के लिए नवीन पदाधिकारियों के चुनाव का परिणाम आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति रंग नाथ पांडे और दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एसएस सिस्तानी नें घोषित कर दिये है । अखिल भारतीय शतरंज संघ के चुनाव का निर्विरोध होना पहले से ही तय हो गया था जब नाम वापसी के लिए 4 मार्च के दिन 15 पदो के लिए सिर्फ 15 नाम ही बचे हुए थे । इसके साथ ही राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कोड लागू करने वाला अखिल भारतीय शतरंज संघ नया खेल संघ बन गया है । प्रमुख पदाधिकारियों में हरयाणा के नितिन नारांग अध्यक्ष , गुजरात के देव अजय पटेल सचिव और बिहार के इंटरनेशनल निर्णायक धर्मेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुने गए गए । पढे यह लेख तस्वीरे : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ