
कार्लसन नें जीता कासाब्लांका शतरंज का खिताब
20/05/2024 -हमारा खेल शतरंज अपने अब तक के सबसे ज्यादा नए प्रयोग किए जाने वाले समयकाल से गुजर रहा है और इसी क्रम में अफ्रीकन देश मोरक्को गवाह बना शतरंज के प्रथम कासाब्लांका वेरियंट शतरंज टूर्नामेंट का जिसमें दो पूर्व विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन और भारत के विश्वनाथन आनंद नें भाग लेकर इसे रोचक बना दिया , इन दोनों के अलावा यूएसए के हिकारु नाकामुरा और मिश्र के अमीन बासेम नें भी भाग लिया । इस स्पर्धा की खास बात यह थी इसमें खिलाड़ियों नें इतिहास में दर्ज कुछ रोमांचक मुकाबलों से ली गयी खेल की किसी खास स्थिति से मैच को अपने अंदाज में खेला । दो दिन तक डबल राउंड रॉबिन आधार पर हुई इस प्रतियोगिता में मैगनस कार्लसन विजेता रहे जबकि नाकामुरा , आनंद और अमीन क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर रहे । पढे यह लेख , Photo: Lennart Ootes & Sagar Shah