
कोस्टेनियुक बनी ग्रां प्री विजेता, हम्पी बनी उपविजेता
15/02/2023 -जर्मनी के म्यूनिख में फीडे महिला ग्रां प्री का समापन रूस की और फीडे के झंडे तले खेल रही ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के विजेता बनने के साथ हो गया । हालांकि पूरे टूर्नामेंट मे कई शानदार बचाव कर खेल बचाकर अपराजित रहने वाली कोस्टेनियुक को अंतिम राउंड में हार का सामना करना पड़ा , भारत की कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली अंत तक अपराजित रही , हम्पी दूसरे स्थान पर रही तो हरिका चौंथे स्थान पर रही । जॉर्जिया की शीर्ष खिलाड़ी नाना दगनिडजे तीसरे स्थान पर रही । हम्पी को इस टूर्नामेंट से 130 तो हरिका को 90 ग्रां प्री अंक भी मिले । पढे यह लेख
📸 Photos: Mark Livshitz