
खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 19 मार्च को
15/03/2023 -मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में "खेलो चैस इंडिया " मुहिम के अंतर्गत शतरंज के आयोजन लगातार चल रहे है और इसी कड़ी में एक सेमिनार , एक रैपिड और एक ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के बाद दूसरे रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 19 मार्च को किया जाएगा । इस एकदिवसीय नॉन रटेड टूर्नामेंट में भोपाल के शीर्ष खिलाड़ियों के अलावा वर्तमान में चल रहे चैसबेस इंडिया कैंप के सभी प्रतिभागी भी भाग लेने जा रहे है । सात राउंड की यह प्रतियोगिता दिगंबर जैन धर्मशाला शाहपुरा भोपाल में रविवार सुबह 10 बजे से खेली जाएगी । पढे यह लेख