
नाकामुरा नें जीता नॉर्वे शतरंज, बने विश्व नंबर 2, तीसरे स्थान पर रहे गुकेश
11/06/2023 -दुनिया का सबसे मजबूत शतरंज टूर्नामेंट में से एक नॉर्वे शतरंज 2023 का अंत एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले और परिणाम के साथ हुआ यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन परिणामों में से एक हासिल करते हुए इस प्रतिष्ठित खिताब को जीत लिया और साथ ही अब वह विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी भी बन गए है , अक्टूबर 2015 के बाद करीब 8 साल के बाद नाकामुरा नें फिर से यह स्थान हासिल किया है । अंतिम राउंड में करूआना के उपर उनकी जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी । भारत के डी गुकेश नें इस बार खास प्रभावित किया , अपना 17वां जन्मदिन इसी टूर्नामेंट में मनाने के बाद गुकेश नें पूरी प्रतियोगिता में शानदार शतरंज खेला और वह तीसरे स्थान पर रहे , गुकेश नें साथ ही अपनी लाइव रेटिंग 2744 पहुँचाकर विश्व में 13वां स्थान हासिल कर लिया है । पढे यह लेख