
सुपर यूनाइटेड रैपिड & ब्लिट्ज़ : आनंद नें बनाई बढ़त
06/07/2023 -क्रोशिया के जागरेब में शुरू हूए सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के पहले दिन उम्मीद के अनुसार भारत के पाँच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें जीसीएल की अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । आनंद नें पहले दिन फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा के साथ ड्रॉ खेलते हुए अपने दिन की शुरुआत की और इसके बाद रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट और मेजबान क्रोशिया के कोंस्टंटिन लुपुलेस्कु को मात देते हुए 5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल कर लिया । भारत के डी गुकेश के लिए दिन की शुरुआत टॉप सीड मैगनस कार्लसन के खिलाफ हार से हुई पर उसके बाद गुकेश नें विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर यान नेपोमनिशि और अलीरेजा फिरौजा से ड्रॉ खेलते हुए वापसी की । पढे यह लेख Photo courtesy of Grand Chess Tour, Lennart Ootes