
बूकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड : तीसरे स्थान पर रहे हरिकृष्णा
01/05/2023 -विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के लिए एक समय विश्व जूनियर का खिताब लाने वाले भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में सक्रिय हो रहे है और फिलहाल ताजा खबर यह है है की उन्होने बुकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड शतरंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 21 देशो के 317 खिलाड़ी पहुंचे थे , हरिकृष्णा नें प्रतियोगिता में 10 राउंड खेलते हुए 8.5 अंक बनाए । फीडे ( रूस ) के मकसीम चिगेव प्रतियोगिता के विजेता रहे जबकि मेजबान रोमानिया के बोगदान डेनियल नें उपविजेता का स्थान हासिल किया । भारत के युवा ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी नें शानदार खेल दिखाते हुए पाँचवाँ स्थान हासिल किया । पढे यह लेख