
एंजेला नें जीता खेलो चैस इंडिया सनडे मास्टर्स ब्लिट्ज
17/07/2023 -मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलो चैस इंडिया का दसवां आयोजन सम्पन्न हुआ , इस रविवार को पहली बार संडे मास्टर्स राउंड रॉबिन शतरंज टूर्नामेंट खेला गया ,इससे पहले खेलो चैस इंडिया के अंतर्गत 3 रैपिड , 4 ब्लिट्ज और 1 यूथ कप का आयोजन किया जा चुका है । संडे मास्टर्स शतरंज में 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया और सभी नें आपस में एक मुक़ाबला खेला और कुल 9 राउंड के बाद कोलम्बिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों 8 अंक बनाकर विजेता बनी जबकि भोपाल के सिद्धार्ध उपाध्याय 7.5 अंक के साथ उपविजेता और वेदान्त भारद्वाज 7 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क से आई 100% राशि को ही पुरुष्कार राशि के तौर पर वितरित किया गया । अगला टूर्नामेंट अंडर 15 यूथ कप आगामी 20 जुलाई को खेला जाएगा । पढे यह लेख