
फीडे विश्व कप R3 टाईब्रेक : विदित , निहाल ,हरिका नें जीती बाजी
08/08/2023 -फीडे विश्व कप के तीसरे राउंड का टाईब्रेक भारत के तीन खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन परिणाम लेकर आया , सबसे पहले निहाल सरीन नें आसानी से टाईब्रेक जीतकर चौंथे दौर में जगह बनाई पर उसके बाद शुरू हुआ साँसरोधी रोमांचक मुक़ाबले का दौर जिसमें भारत के विदित गुजराती से जर्मनी के ब्लूबम और हरिका द्रोणावल्ली से जॉर्जिया की लेला जवाखिश्विली का मैच चार रैपिड और दो ब्लिट्ज़ के सामान्य टाईब्रेक में भी बराबर पर रहा पर अंततः यह दोनों परिणाम भारतीय खिलाड़ियों के पक्ष में आए ,जिससे यह बात भी साबित होती है की अब भारतीय खिलाड़ी दबाव में और बेहतर खेलने लगे है । अगले दौर में अब एक दिन के विश्राम के बाद पुरुष वर्ग में गुकेश , विदित , अर्जुन , प्रज्ञानन्दा और निहाल तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली कुल 7 भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे । पढे यह लेख