
विश्व टीम चैंपियनशिप D1 : भारत की फीकी शुरुआत
21/11/2022 -विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत की शुरुआत फीकी रही है । विश्व शतरंज ओलंपियाड की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम नें पूल बी में पहले दिन इज़राइल और पोलैंड से ड्रॉ खेलते हुए अपेक्षाकृत धीमी शुरुआत की और अब आने वाले मुकाबलों में टीम पर अजरबैजान और उज्बेकिस्तान जैसी मजबूत टीमों पर जीत दर्ज करने का दबाव रहेगा । पहले राउंड में भारत को मेजबान इज़राइल से ड्रॉ खेलने को मजबूर होना पड़ा जबकि एक समय विदित गुजराती और एसपी सेथुरमन स्पष्ट जीत की तरफ बढ़ रहे थे ,इज़राइल के खिलाफ पहले बोर्ड पर विदित , दूसरे बोर्ड पर निहाल सरीन , तीसरे बोर्ड पर सेथुरमन और चौंथे बोर्ड पर अभिजीत गुप्ता नें अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली और मैच 2-2 से बराबर रहा । दूसरे राउंड में टीम नें पोलैंड के खिलाफ एसएल नारायनन की जीत के बाद भी स्कोर 2-2 रहने से दोनों टीमों में एक अंक बंट गया । पूल बी में कुल छह टीमों में राउंड रॉबिन पाँच मुकाबलो के बाद शीर्ष 4 टीमों को प्ले ऑफ में जगह मिलेगी । पढे यह लेख